Advertisement

#Eid: आज बंद रहेगा DU में एडमिशन प्रोसेस, जानिये कब होगा शुरू

आज ईद के कारण डीयू में एडमिशन प्रक्रिया रहेगी बंद. जानिये कब शुरू होगी...

represtational photo of students represtational photo of students
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

ईद पर बंद रहेगी डीयू में एडमिशन प्रक्रिया. पहली कटऑफ सूची के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मंगलवार को फिर से शुरू होंगे और बुधवार तक चलेंगे.

आज देश में ईद मनाई जा रही है. लिहाजा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया भी आज बंद ही रहेगी. एडमिशन प्रक्रिया दोबारा मंगलवार को शुरू होगी, जो बुधवार तक चलेगी. हालांकि छात्र गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक एप्ल‍िकेशन दे सकते हैं.

Advertisement

पहली कटऑफ सूची जारी होने के बाद छात्र विभिन्न कॉलेजों में जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई करा रहे हैं. इस साल की पहली सूची शनिवार यानी 24 जून को जारी की गई थी. जो छात्र कटऑफ की योग्यता पर खरे उतरते हैं उन्हें 60 डीयू कॉलेजों में कंफमर्ड सीट मिलेगी.

हालांकि लगातार 3 छुट्ट‍ियों के कारण बाहर से आए छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement