Advertisement

क्या आप पनामा के बारे में ये बातें जानते हैं?

जानिए मध्य अमेरिका के सबसे दक्षिण में स्थित पनामा देश के बारे में जो अपने नहरों के कारण प्रसिद्ध है, वह फिलहाल अभी पनामा पेपर्स के कारण दुनिया भर के सुर्खियों में है...

Panama Panama
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

पनामा अाजकल सुर्खियों में छाया हुआ है. अखबार, न्यूज वेबसाइट्स और चैनल सभी पनामा की बात कर रहे हैं. करें भी क्यों न? पनामा पेपर्स के नाम से लीक हुए दस्तावेज ने दुनिया में हलचल जो मचा दिया है. इनमें फिल्मी सितारों अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं.

इन बातों से हटकर भी पनामा कई कारणों से चर्चा में रहता है. जानिए इस देश की कुछ खास बातें...

Advertisement

1. पक्षियों की जितनी प्रजातियां कनाडा और अमेरिका को मिलाकर नहीं पाई जाती होंगी, उससे ज्यादा इस छोटे से देश पनामा में पाई जाती है.

2. फुटबॉल और बॉक्सिंग के साथ-साथ बेसबॉल यहां का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है.

3. आप पनामा में रहकर एक ही दिन में चाहें तो अटलांटिक महासागर या फिर प्रशांत महासागर में तैराकी कर सकते हैं.

4. यहां वेश्यावृति (प्रॉस्टीट्यूशन) लीगल है. कानून इसे रेगुलेट भी करता है. यहां सेक्स वर्कर को आई कार्ड रखना होता है.

5. यहां की अधिकारिक करेंसी डॉलर है.

6. पनामा में होमोसेक्‍शुअल कपल के बीच संबंध बनाने को लेकर कानूनी सहमति है. लेकिन इन्हें उतने हक नहीं दिए गए हैं जितने एक आम कपल को उपलब्ध हैं.

7. पनामा में दूसरे देशों से रिटायरमेंट के बाद लोग रहने के लिए आते हैं. वे यहां ज्यादातर रियल एस्टेट के बिजनेस में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement