
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में 33 (नॉन गजटेड) पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वहीं ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब जम्मू-कश्मीर में निकली किसी भर्ती में राज्य से बाहर के लोग भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद सरकारी नौकरी के लिए पहली बार कोई वैकेंसी निकली है.
ये पहली बार होने जा रहा है जब कश्मीर घाटी में सरकारी जॉब के लिए योग्यता कश्मीर और लद्दाख के 'स्थायी निवासियों' तक सीमित नहीं है. इन पदों पर देशभर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले अभी तक राज्य के स्थायी निवासी (स्टेट सब्जेक्ट) की शर्त रहती थी. यानी जम्मू-कश्मीर में निकली भर्ती के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे जो जम्मू कश्मीर और लद्दाख के स्थायी निवासी हैं लेकिन अब नियम बदल गए हैं. बता दें, इस साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 को हटा दिया था.
इन पदों पर मांगे गए आवेदन
हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट और ड्राइवर के पदों पर नौकरी निकाली गई है. इन पदों पर कोई भी आवेदक एक से ज्यादा पदों पर आवेदन कर सकता है. पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है. वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों का चयन 'कश्मीर रिजर्वेशन नियम, 2005' के तहत होगा. जो बताता है कि उपलब्ध रिक्तियां स्थायी निवासियों के पक्ष में होंगी.
नोटिफिकेशन में कुल 33 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें 17 ओएम (ओपन मेरिट) कैटेगरी के लिए पद खाली है. जिसका मतलब है कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के अलावा भारत का कोई भी व्यक्ति इन पदों पर आवेदन कर सकता है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है. वहीं देशभर से 17 पद, ओपन मेरिट के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनकी अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है. भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है. पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़ें.
नोट: नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें. वहीं भर्ती संबंधित जानकारी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in पर जाएं.