Advertisement

16 सरकारी स्कूल जहां एक भी स्टूडेंट 10वीं पास नहीं कर सका...

हिमाचल प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया. प्रदेश के 16 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां से एक स्टूडेंट भी पास नहीं हुआ है.

Government School (Image only for represenation) Government School (Image only for represenation)
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने हाल के दिनों में दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं. हैरानी वाली बात है कि यहां 16 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां 10वीं की परीक्षा देने वाला एक भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ है. इसके अलावा 86 स्कूलों में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 20 फीसदी से भी कम हैं.

हिमाचल प्रदेश में सरकारी हाई स्कूलों की संख्या 3,511 है और दसवीं क्लास में टॉप करने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों से हैं और इनमें से भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना बेहतर परफॉर्म किया है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश बोर्ड से ताल्लुक रखने वाले और 12वीं की परीक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों की स्थिति भी कोई खास अच्छी नहीं है. इनसे संबंधित तीन सरकारी स्कूलों में एक भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ. इनमें से दो स्कूल शिमला जिले में हैं तो वहीं तीसरा कांगड़ा में है. राज्य में ऐसे स्कूलों की संख्या 2,012 है.

हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) पी सी धीमान ने ऐसे तमाम स्कूलों को जवाबतलब किया है जो कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में बेहतर परफॉर्म नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement