Advertisement

वेस्ट दिल्ली में जल्द ही खुलेगा अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का दूसरा कैंपस...

दिल्ली के अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने आगामी सत्र से स्नातक में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए पश्चिमी दिल्ली के करमपुरा में एक और परिसर खोलने का फैसला लिया है.

Ambedkar University Ambedkar University
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

आगामी सत्र में स्नातक के अलग-अलग कोर्सेस में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. दिल्ली की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने आगामी सत्र (1 अगस्त) से स्नातक में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की सहूलियत के मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली के करमपुरा में एक और परिसर खोलने का फैसला लिया है.

इसके तहत अम्बेडकर यूनिवर्सिटी इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी व अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) और सोशल साइंस व ह्यूमैनिटीज में बीए (ऑनर्स) के कोर्स शुरू कर रहा है. इन भी की अलग-अलग कुल क्षमता 50 स्टूडेंट्स की है. फिलहाल ये सारे कोर्स सिर्फ यूनिवर्सिटी के कश्मीरी गेट कैंपस में चलते हैं. यहां 35 स्टूडेंट्स दाखिला ले सकते हैं.

Advertisement

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्लानिंग के डीन प्रवीण सिंह बताते हैं कि दोनों कैंपस में प्रोग्राम और कोर्स स्ट्रक्चर एक ही रहेगा. दोनों कैंपस के प्रोग्राम्स की अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार होगी.  जगह की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने अपना पुराना कैंपस अम्बेडकर यूनिवर्सिटी को दे दिया है.

प्लानिंग के डीन प्रवीण कहते हैं कि इस नए कैंपस में कश्मीरी गेट के कैंपस की ही तरह लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, प्लेग्राउंड, स्टूडेंट एक्टिविटी एरिया और कैफेटेरिया की सुविधा होगी. वे कहते हैं कि करमपुरा कैंपस में अगले वर्ष से पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेस भी शुरू होंगे. साल 2019 तक यहां 2,200 स्टूडेंट्स को रखने की योजना है.

इसके अलावा रोहिणी और धीरपुर में भी कैंपस खोलना यूनिवर्सिटी के प्लान का हिस्सा है. यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन मई 24 से 22 जून के बीच होंगे. पहली कटऑफ 12 जुलाई को जारी होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए aud.ac.in पर क्लिक करें और पूरी जानकारी लें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement