Advertisement

पिता को लकवा, 8 किमी दूर लेने जाती थी कोचिंग, बनाई नेशनल टीम में जगह

आमतौर पर कहते हैं कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती. अनुराधा सभी लोगों के लिए उसी कोशिश और साहस की जीती-जागती मिसाल बन गई हैं.

Representational Image Representational Image

आमतौर पर कहते हैं कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती. अनुराधा सभी लोगों के लिए उसी कोशिश और साहस की जीती-जागती मिसाल बन गई हैं. उन्होंने सिर्फ डेढ़ साल में ही हैंडबॉल की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है. उनके पिता किराना की दुकान चलाते थे, जो बीमारी के चलते उनको छोड़नी पड़ी. उसी समय से अनुराधा का संघर्ष शुरु हो गया था.

Advertisement

जानें अनुराधा के बारें में

एक साल पहले अनुराधा ने गुरावड़ा स्टेडियम में हैंडबॉल की कोचिंग शुरु करके खेल के मैदान में कदम रखा था. उसी दौरान उनके पिता को लकवा हो गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बल्कि उनकी हिम्मत और साहस के आगे विपत्तियों को हार माननी पड़ी. अनुराधा इसलिए भी खास हैं क्‍योंकि घर से आठ किमी दूरे कोचिंग लेने जाती हैं.

मां के साथ निभाईं जिम्‍मेदारियां

पिता को लकवा होने के बाद उन्होंने घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले ली. वह अपनी मां के साथ मिलकर पशु आदि पालकर अपने घर का खर्च चलातीं. साथ ही वह सुबह जल्दी उठकर अपने भाई बहन को स्कूल के लिए तैयार कर भेजतीं. अपने पिता कि देखभाल भी वह खुद ही करतीं. घर के काम खत्म करने के बाद वह गुरावड़ा स्टेडियम जाकर अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए हैंडबॉल खेल की जमकर अभ्यास किया करतीं. इसी जज्बे के दम पर उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है.

Advertisement

अनुराधा का सपना

अपने माता पिता के हाथ में नेशनल मेडल जीतकर रखना और साथ ही हैंडबॉल के खेल में बुलंदियां छूना उनका सपना है. इसके साथ ही नेशनल टीम का हिस्सा बनना उनका मुख्य उद्देश्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement