Advertisement

सेना से हुए रिटायर तो बेटी संग शुरू की पढ़ाई, एग्जाम क्लियर कर दोनों बन गए लेखपाल

यूपी के सुल्तानपुर में पिता और बेटी का एक साथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है. पिता जहां सेना से रिटायर्ड होकर इस जॉब में गए हैं, वहीं बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मारी है.

सुल्तानपुर में पिता और बेटी एक साथ बने लेखपाल सुल्तानपुर में पिता और बेटी एक साथ बने लेखपाल
महेश शर्मा
  • सुल्तानपुर ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर जिले में का एक परिवार सुर्खियों में है. इस परिवार को दोहरी खुशी मिली है. दरअसल, घर में पिता और बेटी का एक साथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है. जिसके चलते परिवार में खुशी की लहर है. इलाके में उनकी सफलता की चर्चा हो रही है. लोग पिता-बेटी की जोड़ी की जमकर सराहना कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि पिता सेना से रिटायर्ड हैं. लेखपाल का एग्जाम क्लियर कर अब वो नई नौकरी की शुरुआत करेंगे. वहीं, बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मारी है. पिता और बेटी का एकसाथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है. परिजनों के मुताबिक, इससे वे बेहद खुश हैं और उनके लिए ये बड़ी बात है. 

मामला बल्दीराय तहसील अंतर्गत उमरा पूरे जवाहर तिवारी गांव का है. जहां के रहने वाले रवींद्र त्रिपाठी 2019 में सेना से रिटायर्ड हुए थे. सैनिक के पद से सेवानिवृत के बाद उन्होंने घर बैठना मुनासिब नहीं समझा और अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी के साथ मिलकर पढ़ाई शुरू कर दी. 

पिता और बेटी ने साथ-साथ की थी पढ़ाई

पिता रवींद्र त्रिपाठी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण लिया तो बेटी प्रिया त्रिपाठी ने डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) किया. फिर दोनों ने लखनऊ में राजस्व लेखपाल की परीक्षा दी. जब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती का रिजल्ट आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि, रवींद्र और प्रिया दोनों ही एग्जाम में पास हो गए थे. 

Advertisement

अपनी इस सफलता पर पिता और बेटी दोनों बेहद खुश हैं. परिजन भी उन्हें नौकरी पर जाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि उम्र के इस पड़ाव में आकर पिता अपनी बेटी संग नौकरी करेंगे. वो भी एक ही विभाग में. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement