Advertisement

assam SEBA Result 2019: असम बोर्ड 10वीं का कम्पार्टमेंट रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

assam class 10th compartment result 2019 असम बोर्ड का दसवीं का कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. असम बोर्ड (SEBA) 10वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

assam class 10th compartment result 2019 असम बोर्ड का दसवीं का कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. असम बोर्ड (SEBA) 10वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in  अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं.

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन असम (SEBA) गुवाहाटी ने मंगलवार 30 जुलाई को 10वीं कंपार्टममेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इससे पहले 10वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को आया था. इस मेन एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स ने कई विषयों की दोबारा से कम्पार्टमेंट परीक्षा दी थी, इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

असम बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में 3,42,691 बैठे थे इनमें से 48,599 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास किया था. इसके अलावा 71 हजार के करीब स्टूडेंट द्वितीय श्रेणी में पास हुए थे. इससे पहले असम बोर्ड से 12वीं का रिजल्ट 2019 को 25 मई 2019 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में इस साल कुल 80.57 प्रतिशत पास हुए थे. इस साल परीक्षा के लिए कुल 2,42,954 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

इन पांच स्टेप में करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक साइट sebaonline.org पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड देना है

स्टेप 4: लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Advertisement

स्टेप 5: यहां आप अपने रिजल्ट को चेक करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement