Advertisement

B.Ed Exam आज, 4.64 लाख होंगे शामिल

B.Ed के दो वर्ष‍ीय कोर्स के लिए आज परीक्षा होने वाली है.

B.Ed exam B.Ed exam
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

B.Ed के दो वर्ष‍ीय कोर्स के लिए आज यानी बुधवार को परीक्षा होने वाली है. बैचलर ऑफ एजुकेशन 2017 के लिए उत्‍तर प्रदेश ज्‍वाइंट एंट्रेस एग्‍जामिनेशन में पास होने वाले छात्र को बीएड के दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन का मौका मिलेगा. यह परीक्षा 16 शहरों के 905 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए 4.64 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.

UP JEE B.Ed 2017: ऑनलाइन फॉर्म निकले, जल्‍द करें आवेदन

Advertisement

परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक परीक्षा होगी और दूसरी पाली का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक का होगा.

IIT JEE Main 2017: अगले सप्‍ताह रिलीज होगा एडमिट कार्ड...

खास बात यह है कि इस परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी भी बैठ सकते हैं, जिन्होंने आवेदन अधूरे या विषय गलत भरे हैं. बीएड के स्टेट कोआर्डिनेटर प्रो. एनके खरे ने एक अखबार को बताया कि ऐसे अभ्यर्थी को भी परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा, जिन्होंने फॉम में कोई जानकारी भूलवश नहीं भरी है या फिर उनका फोटो ऑनलाइन फॉर्म पर ढंग से अपलोड नहीं हो पाया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने गलत विषय भर दिया है, वह ओरिजनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएंगे. केंद्र व्यवस्थापक सत्यापन के साथ मौके पर एक फॉर्म भरवाकर उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement