Advertisement

IAS बनना कोई मजाक नहीं, टॉपर टीना के नंबर तो यही कहते हैं...

टीना डाबी को आज कौन नहीं जानता लेकिन क्या आप जानते हैं इस एग्जाम में उन्हें कितने नंबर मिले हैं...

IAS, Tina Dabi IAS, Tina Dabi
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

टीना डाबी ने UPSC 2015 की परीक्षा में टॉप किया है इस बात को अब देश का हर शख्स जानता है लेकिन इस फैक्ट को कम ही लोग जानते होंगे कि उन्हें इस परीक्षा में 52 फीसदी से कुछ ही अधिक अंक मिले हैं. जी हां, देश के सबसे बेहतरीन नौकरशाह तैयार करने वाली संस्था UPSC के मापदंड आपको दंग करने के लिए काफी हैं. इस पूरे परिदृश्य को समझने के लिए हम आपको आंकड़ों से रू-ब-रू कराते हैं.

Advertisement

भारत में सिविल सेवा परीक्षाएं हर साल तीन चरणों में आयोजित होती हैं. प्रारंभिक, मेन और साक्षात्कार. इन परीक्षाओं के माध्यम से ही आईएएस, आईएफएस और आईपीएस कैंडिडेट तैयार किए जाते हैं.

टीना 22 वर्ष की हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुप्रतीष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप रैंक हासिल की है. उन्हें कुल 2,025 अंकों (1,750 मेन और 275 साक्षात्कार के हैं) में से 1,063 नंबर (52.49 फीसद) अंक हासिल हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर राज्य के रहने वाले और सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करने वाले अतहर आमिर उल शफी खान को कुल 1,018 नंबर (50.27 फीसदी) अंक मिले हैं और तीसरी रैंक हासिल करने वाले जसमीत सिंह संधू को 1,014 नंबर (50.07 फीसदी) अंक मिले हैं.

इस परीक्षा में अंतत: सफल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 1,078 है. इनमें 499 सामान्य श्रेणी से हैं. 314 अन्य पिछड़ा वर्ग, 176 अनुसूचित जाति और 89 अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखने वाले कैंडिडेट्स हैं. इन रिजल्ट्स को बीते 6 मई को जारी किया गया.

Advertisement

इतना ही नहीं इस परीक्षा में वेटिंग लिस्ट भी होती है और इसकी वेटिंग लिस्ट में कुल 172 कैंडिडेट्स हैं. इस वेटिंग लिस्ट में न्यूनतम नंबर शेष राम के हैं. उन्हें कुल 697 नंबर (34.41) फीसद अंक मिले हैं.

यूपीएससी ने इस परीक्षा में सफल और असफल कैंडिडेट्स के मार्कशीट्स अपने आधिकारिक वेबसाइट्स www.Upsc.Gov.In पर जारी कर दिए हैं. यह लिस्ट यहां 13 जुलाई तक देखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement