Advertisement

भोपाल FIITJEE कोचिंग सेंटर सील, आरोपियों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमों का गठन

भोपाल प्रशासन ने भोपाल FIITJEE कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है. भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इंडिया टुडे को बताया कि इस मामले के लिए तीन विशेष टीमें बनाई हैं. जो राज्य के बाहर भी FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेंगी.

FIITJEE Coaching Centre sealed in Bhopal FIITJEE Coaching Centre sealed in Bhopal
अमृतांशी जोशी
  • भोपाल,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

दिल्ली-NCR, झारखंड के बाद अब भोपाल स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर सील कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं और कुछ टीमें मध्य प्रदेश से भी भेजी गई हैं.

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इंडिया टुडे को बताया कि एसडीएम बैरागढ़ और एसडीएम एमपी नगर ने आज भोपाल स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले के लिए तीन विशेष टीमें बनाई हैं. जो राज्य के बाहर भी FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेंगी. दिसंबर में भोपाल के एमपी नगर थाने में फिटजी कोचिंग के मालिक समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

Advertisement

'अभिभावक मांग रहे हैं पैसे'

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि भोपाल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के 2 से 6 लाख रुपये फंसे हुए हैं और वे पैसे वापस मांग रहे हैं. FIITJEE की भोपाल शाखा में करीब 700 बच्चों को दाखिला लिया था. भोपाल कलेक्टर द्वारा गुमाश्ता भी निरस्त कर दिया गया है. आज ही पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने कोचिंग परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

पेरेंट्स कर रहे हैं प्रदर्शन

इससे पहले मंगलवार को दिन में भोपाल में कोचिंग सेंटर बंद होने पर पेरेंट्स ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने अपनी बेटी की फीस के रूप में 3 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करने के बाद अपनी चिंता व्यक्त की है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा, "कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और अभिभावकों की राशि की वापसी की जानी चाहिए." एक अन्य अभिभावक, जो जिनका बेटा कक्षा 10वीं में पढ़ता है, उन्होंने पूरे सत्र की फीस का भुगतान किया था. अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे परीक्षा के पास आने की चिंता में रो रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और वित्तीय निवेश को सुरक्षित करने के लिए कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. कोचिंग संस्थान के सामने पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर, झारखंड समेत भोपाल में FIITJEE के कोचिंग सेंटर अचानक बंद होने से अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement