
Bihar Board Matric Result Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 10th Result 2025) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद हैं. परीक्षा के नतीजे आप आजतक की वेबसाइट पर देख सकते हैं और इसके अलावा नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर भी देखे जा सकते हैं. 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट आप यहां देख सकते हैं...
Latest Update: बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में कुल 82.11 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में राज्य में 12,79,294 पास हुए हैं.
पहला स्थान साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा ने हासिल किए हैं. उन्होंने 489 अंक के साथ 97.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं.
यहां रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करें
बता दें कि बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए थे. पहले माना जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं, लेकिन बोर्ड जल्दी नतीजे जारी करने जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस बार परीक्षा के पास पर्सेंटेज में इजाफा भी हो सकता है. साल 2024 में 82.91 फीसदी पास हुए थे. पास होने वाले परीक्षार्थियों में करीब साढ़े चार लाख लोगों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की थी, जबकि 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को सेकेंड डिविजन मिली थी.
रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां देखें
15 लाख बच्चों को है परीक्षा का इंतजार
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार करीब 15 लाख बच्चे कर रहे हैं. बोर्ड ने 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था और इस परीक्षा में 15.85 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. अब इन बच्चों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ रोल कोड और रोल नंबर सुरक्षित रखना होगा. इनके जरिए आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
बता दें कि इस बार टॉपर्स को मिलने वाली राशि को दोगुना कर दिया गया है. इस बार परीक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. सेकेंड रैंक पर आने वाले विद्यार्थियों को डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, तीसरी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इनके अलावा टॉप-10 में आने वाले परीक्षार्थियों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे.