Advertisement

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर अंशु कुमारी ने किसान माता-पिता का बढ़ाया मान, NEET क्रैक कर डॉक्टर बनने का सपना

Bihar Board 10th topper Anshu Kumari Success Story: भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 489 अंक यानी 97.80% नंबर प्राप्त किए हैं. गरीब किसान परिवार की होनहार बेटी अंशु कुमारी बताती हैं कि आर्थिक तंगी के बावजूद उनके माता-पिता ने पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं आने दी.

Bihar Board 10th topper Anshu Kumari Bihar Board 10th topper Anshu Kumari
अभिषेक पाण्डेय
  • बेतिया,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

Bihar Board 10th topper Anshu Kumari Success Story: बिहार बोर्ड 12वीं के बाद 29 मार्च 2025 को 10वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2025) जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के संघर्ष औ सफलता की कहानी सामने आ रही हैं. उन्हीं में से एख हैं पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी. अंशु ने बिहार बोर्ड मैट्रिक पूरे राज्य में टॉप (Bihar Board Matric Topper Anshu Kumari) किया है. 

Advertisement

किसान हैं माता-पिता
भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 489 अंक यानी 97.80% नंबर प्राप्त किए हैं. अंशु के पिता रामेश्वर यादव और माता गुलाबी देवी दिनभर खेतों में काम करके अपने चार बच्चों (अंशु की दो बहन और एक भाई है) का भरण-पोषण करते हैं. गरीब परिवार की होनहार बेटी अंशु कुमारी बताती हैं कि आर्थिक तंगी के बावजूद उनके माता-पिता ने पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं आने दी. उन्होंने हमेशा पढ़ाई को लेकर सपोर्ट किया. खासकर मां हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करती थीं.

ऑनलाइन की पढ़ाई
बिहार बोर्ड 10वीं की टॉपर अंशु कुमारी ने अपनी पढ़ाई को लेकर कहा, 'मैंने स्कूल में पढ़ाई करने के साथ-साथ घर पर ऑनलाइन पढ़ाई की. बैच के लिए पैसे नहीं दिए, दिशा कोचिंग का जो स्टडी मैटेरियल यूट्यूब पर फ्री है, उसी से पढ़ाई की.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'खेतों में काम करते हुए भी पढ़ाई करता था बेटा', भावुक कर देगी बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर रंजन की कहानी

डॉक्टर बनने का सपना
अंशु का सपना डॉक्टर बनने का है. वे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी करेंगे. ताकि डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकें. वो कहती हैं कि सपने बड़े देखो और उसे पाने के लिए जी-जान लगा दो. 

 

सफलता का श्रेय सबसे ज्यादा बड़ी बहन को दिया
अंशु ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने का श्रेय सबसे पहले अपनी बड़ी बहन पूजा कुमारी को देती हैं, जो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. बहन की शादी हो चुकी है और अब वह अपने ससुराल में है. वे अपने माता-पिता और शिक्षकों को भी इस सफलता का श्रेय देती हैं. अंशु का मनना है कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. अंशु की यह उपलब्धि सिर्फ उसके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है. उसकी मेहनत और लगन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.

बिहार बोर्ड 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं क्लास में तीन स्टूडेंट्स साक्षी कुमारी, अशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 नंबर लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है. टॉप में 123 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. इस साल मैट्रिक का पास प्रतिशत 82.11 फीसदी रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement