Advertisement

बिहार के एक कॉलेज का हाल है बेहाल, 2000 छात्रों पर सिर्फ 2 शिक्षक

बिहार प्रदेश के एक कॉलेज में छात्रों की अधिकता और शिक्षकों की कमी फिर से सुर्खियों में है. 2000 छात्रों पर महज 2 शिक्षक...

Bihar College Bihar College
स्नेहा
  • पटना,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

पटना के नजदीक नौबतपुर में स्थित एक कॉलेज की स्थिति बेहद गंभीर है. मगध विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त यह कॉलेज 60 साल पुराना है. 2000 की क्षमता वाले इस कॉलेज में 2,000 छात्र पढ़ते हैं. यहां साइंस और आर्ट्स से जुड़े 20 कोर्स चलते हैं.
दुखद यह है कि पिछले कई वर्षों से यहां 14 विषयों के शिक्षक तक नहीं हैं. हालांकि, यहां हर वर्ष छात्र रजिस्टर जरूर हो जाते हैं.

Advertisement

यह सारी मामला सुर्खियों में तब आया जब बिहार दिवस समारोह के मौके पर बिहार प्रदेश के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री अवधेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि वहां पहुंचे. इस मौके पर मगध यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर कृतेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे, और वे इस बात को लेकर दंग थे कि सिर्फ 2 शिक्षक कैसे 2,000 छात्रों को पढ़ा सकते हैं? प्रो-वाइस चांसलर द्वारा जवाब-तलब पर कॉलेज के प्रिंसिपल कन्हैया प्रसाद सिन्हा ने कहा कि, वे विश्वविद्यालय तक इसके बाबत कई बार लिख चुके हैं, मगर अभी तक उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement