Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के बच्चों को थी मोबाइल यूज करने की मनाही

अगर आपके बच्चे मोबाइल फोन के लिए जिद करते हैं और आप उनकी जिद के आगे हार मानकर उन्हें मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं तो जरा बिल गेट्स से प्रेरणा लें, जिन्होंने बच्चों को 14 साल तक मोबाइल छूने भी नहीं दिया था...

bill gates children mobile use bill gates children mobile use
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

आज के दौर में मोबाइल फोन चलाना बच्चों का खेल है. आप भी अपने छोटे नौनीहालों के हाथ में बड़ी आसानी से मोबाइल पकड़ा देते होंगे. ऐसे में कोई व्यक्त‍ि यह कहे कि उसके बच्चे किशोर होने के बावजूद मोबाइल तकनीक से रू-ब-रू नहीं हुए थे तो क्या आप मानेंगे!

जी हां, माइक्रोसॉफ्ट के co-founder व CEO और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बिल गेट्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र तक टेक्नोलॉजी से दूर रखा.

Advertisement

बिल गेट्स के बारे में 30 मजेदार तथ्य

हालांकि टेक फ्रेंडली माहौल में पहने और बढ़ने के कारण आम बच्चों की तरह बिल गेट्स के बच्चे भी मोबाइल के लिए जिद करते थे, पर उनकी पत्नी मेलिंडा और वो खुद इस मामले में बेहद सख्ती बरतते थे. उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र से पहले मोबाइल हाथ में नहीं दिया.

बिल के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी जेनिफर 20 साल की हैं और उससे छोटा बेटा रॉरी 17 साल का. सबसे छोटी बेटी फोएबे 14 साल की हैं.

ऐप डिलीट करने के बाद भी लोकेशन ट्रैक करने पर Apple सीईओ टिम कुक ने Uber ऐप हटाने की धमकी दी थी

यही नहीं, बिल गेट्स के घर में और भी कई सख्त नियम हैं. मसलन, टीवी देखने का समय निर्धारित है. एक समय के बाद रात में घर का कोई भी शख्स टीवी नहीं देख सकता. खाने की टेबल पर कोई भी व्यक्त‍ि मोबाइल फोन नहीं ला सकता.

Advertisement

बिल गेट्स के अलावा स्टीव जॉब्स भी तकनीक को लेकर कुछ ऐसी ही मानसिकता रखते हैं. उनका मानना था कि बच्चों को तकनीक से एक खास दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इस पर बराबर नजर रखनी चाहिए कि बच्चे तकनीक का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट जारी, बिल गेट्स फिर पहले पायदान पर

तकनीक की दुनिया में रहने के बावजूद स्टीव जॉब्स खाने की टेबल पर बच्चों और परिवार के साथ सिर्फ किताबों व इतिहास की बातें ही करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement