Advertisement

एक दृष्टिबाधित शख्स ऐसा भी, आज है गूगल में लॉयर...

जैक चेन एक ऐसे शख्स का नाम है जिसने महज 16 साल की उम्र में आंखों की रोशनी गंवा दी थी लेकिन अपने नेवर से डाई स्पिरिट के दम पर वे आज गूगल कंपनी (न्यूयॉर्क) में बतौर असोसिएट पेटेंट काउंसल काम कर रहे हैं. पढें उनके संघर्ष की दास्तां...

Jack Chen Jack Chen
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

हमारी दुनिया में वैसे तो न जाने कितनी दिक्कतें और परेशानियां हैं. सभी लोग अपनी-अपनी परेशानियों को लेकर हलकान हैं, लेकिन इन सभी के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें देख कर लगता है जैसे हमारी सारी परेशानियां उनके सामने कुछ भी नहीं हैं. उन्हें देखते ही एक पॉजिटिव फीलिंग सी आती है.

16 साल में ही गंवा दी दृष्टि...
जैक चेन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहते हैं. वे किशोरावस्था (16 साल) में ही दृष्टिहीन हो गए. हालांकि उनका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन उन्हें ठीक करने की कोशिश नाकाम रही. वे फिर भी हार नहीं माने.

Advertisement

पढ़ाई जारी रखी...
जैक इस बात को बखूबी समझते थे कि पढ़ाई-लिखाई से एक शख्स की जिंदगी किस तरह बदल सकती है. उन्होंने दुनिया के बहुप्रतिष्ठित हावर्ड और बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली.

गूगल के साथ कर रहे हैं काम...
वे आज दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी के तौर पर शुमार की जाने वाली गूगल कंपनी में असोसिएट पेटेंट काउंसल के तौर पर काम करते हैं. गौरतलब है कि यहां काम करने के दौरान उन्हें हाइपरएक्टिव रहना पड़ता है. वे हर मिनट लगभग 620 मिनटों को सुनते हैं और उस हिसाब से प्रतिक्रिया देते हैं.

सुपरमैन भी खा जाए मात...
अब जो आप सोच रहे होंगे कि यह बात मैं किसलिए कह रहा हूं तो मैं आपको बताता चलूं कि जैक अब तक पांच ट्राइएथलॉन पूरा कर चुके हैं. दो आयरनमैन कंपटीशन का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वे दुनिया की सबसी दुर्गम चढ़ाईयों में शामिल माउंट किलिमंजारो को भी पतह कर चुके हैं.
और हमें लगता रहा है कि हमारी छोटी-मोटी समस्याएं ही सबसे भयावह और मुश्किल हैं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement