Advertisement

10th Board Exam: पेपर मिलते ही TikTok वीडियो बनाने लगा स्टूडेंट, ऐसे पकड़ा गया

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के सूत्रों ने कहा कि आरोपी की परीक्षा रद्द कर दी गई. साथ ही उसे निष्कासित भी कर दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

  • आरोप है कि छात्र प्रश्नपत्र मिलते ही उसका टिकटॉक बनाने लगा
  • आरोपी की परीक्षा रद्द कर उसे निष्कासित कर दिया गया
  • छात्र गुरुवार को जिला किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश

आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोग टिकटॉक की दीवानगी में जान भी दांव पर लगा देते हैं. टिकटॉक का भूत बच्चों और किशाेरों को भी अपने में जकड़े हुए हैं. बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जब एक दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्र ने कथ‍ित तौर पर अंग्रेजी के प्रश्नपत्र का टिकटॉक बनाने लगा. आइए जानें क्या है पूरा मामला.

Advertisement

ये घटना वेस्ट बंगाल के मालदा जिले की है. यहां दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्न पत्र का कथित तौर पर टिकटॉक वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने का मामला सामने आया है. एग्जाम हॉल में एक 16 वर्षीय परीक्षार्थी पर आरोप है कि वो प्रश्नपत्र मिलते ही उसका टिकटॉक बनाने लगा.

आरोप के मुताबिक परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद लड़के ने कक्षा के अंदर बैठते हुए प्रश्नपत्र के तीन पेज क्लिक किए. फिर इसे TikTok ऐप पर डालने से पहले इसमें बॉलीवुड संगीत जोड़ा, फिर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि छात्र को पकड़ा गया है, गुरुवार को जिला किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के सूत्रों ने कहा कि आरोपी की परीक्षा रद्द कर दी गई है और उसे निष्कासित कर दिया गया है. उस कथित वीडियो में कुछ बहुविकल्पीय और निबंध-प्रकार के प्रश्नों के पृष्ठ को क्ल‍िक किया था. परीक्षाओं की शुरुआत के एक घंटे के भीतर 12 बजे राउंड लिया गया तो ये मामला सामने आया.

हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है कि कथित अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के साथ मिलान किए गए वीडियो में बहुत कम सवाल पूछे गए थे. एक सूत्र ने कहा, "वीडियो में प्रश्नपत्र पर राज्य श‍िक्षा बोर्ड का लोगो भी नहीं था, जो प्रश्नपत्र के बीच में उभरा हुआ है. डब्ल्यूबीबीएसई के अनुसार, राज्य भर के छात्रों से परीक्षा के दौरान पांच सेलफोन जब्त किए गए हैं. इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने परीक्षा शुरू होने से पहले दो स्कूलों का दौरा किया और छात्रों के साथ बातचीत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement