
CBSE Class 12th Result 2023 Success Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रावार को सीबीएसई 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर) के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% छात्र पास हुए हैं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों की कामयाबी और उसके पीछे की गई मेहनत की कहानियां दिल छू रही हैं. ऐसी ही कहानी है नोएडा की अकांक्षा कुमारी की, जिसने 12वीं बोर्ड रिजल्ट में परिवार और खासकर अपने पिता की उम्मीद से भी ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं.
अकांक्षा ने हासिल किए 92% मार्क्स
नोएडा की सकरी गली और छोटे से घर में रहने वाली अकांक्षा ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परिवार का मान बढ़ाया है. ये मार्क्स रिक्शा चालकर परिवार को पालने वाले पिता (राजेश्वर प्रसाद) को जरूर सुकून दे रहे होंगे. जिसने यह दिन देखने के लिए तपती गर्मी हो या हाड़ कपा देने वाली सर्दी में भी रिक्शा खींचा है. परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए खूब पसीना बहाया और जान लगाई है.
रोजान 2.5km चलकर जाती हैं स्कूल
अंकाक्षा ने भी अपने पिता के सपना पूरा करने के लिए कम मेहनत नहीं की है. रोजाना स्कूल जाने के लिए 2.5km पैदल चलना आसान नहीं होता. अकांक्षा की मां ने आजतक से बात करते हुए बताया कि स्कूल से लौटने के बाद अकांक्षा घर के काम भी करती है. झाड़ू-पोछा, बर्तन से लेकर खाना बनाने में मदद करती है और पढ़ाई भी करती है.
वकील बनने का सपना
अकांक्षा भविष्य में वकील बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया की फिलहाल वह एसएससी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करेगी, लेकिन आगे किसी अच्छे से एलएलबी कॉलेज में दाखिला लेंगी. इसपर मां ने कहा कि बेटी जो करना चाहती है उसे पूरा सपोर्ट किया जाएगा. हमनें लड़के-लड़की में कभी कोई फर्क नहीं किया है. जितना लड़के के लिए किया उतना ही अपनी बेटी के लिए किया. मैं यही चाहती हूं की बेटी मेहनत करे और अपने पैरों पर खड़ी हो जाए.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% छात्र पास हुए हैं. दोनों क्लासेस में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है. वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है.वहीं 12वीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 रहा है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है.