Advertisement

CA के ऑल इंडिया टॉपर बने भोपाल के नयन, जानें क्या है उनकी जीत का मंत्र

भोपाल के नयन गोयल ने सीए (Chartered Accountancy)  परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है. वो सीए के फाइनल न्यू एग्जाम के टॉपर बने हैं. वहीं राजस्थान के कोटपूतली के अजय अग्रवाल 81.25% के साथ सीए के पुराने सिलेबस पर टॉपर बने हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

भोपाल के नयन गोयल ने सीए (Chartered Accountancy)  परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है. वो सीए के फाइनल न्यू एग्जाम के टॉपर बने हैं. वहीं राजस्थान के कोटपूतली के अजय अग्रवाल 81.25% के साथ सीए के पुराने सिलेबस पर टॉपर बने हैं.

नयन गोयल के बारे में कहा जा रहा है पहली बार भोपाल से किसी ने इस परीक्षा में टॉप किया है. नयन 75.88% के साथ नए सिलेबस से एग्जाम टॉपर बने हैं. उनके कुल 800 में 607 नंबर हैं, इसमें ग्रुप वन में उन्हें 320 और ग्रुप 2 में 287 नंबर मिले हैं.

Advertisement

नयन गोयल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि मैंने एक अनुशासन के साथ बहुत ज्यादा मेहनत करके पहला स्थान पाया है. मेरे पापा रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं और मां सरकारी स्कूल में टीचर हैं. मैं अपने परिवार में पहला ही हूं जो सीए बना है.

इंदौर की सलोनी जिंदल ने एआईआर6 रैंक हासिल की है. जिंदल को पहले ही अटेंप्ट में ये सफलता मिली हैं. वो कहती हैं कि मैं सीए फाइनल से पहले दिन में 16 घंटे तक पढ़ती थीं.

सीए फाइनल एग्जाम मई में देशभर के 398 सेंटर्स में हुआ था. ओल्ड सिलेबस पर 93,656 और नए सिलेबस पर 29,049 स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर हुए थे.

इस साल फाइनल एग्जामिनेशन में ओल्ड सिलेबस से पास पर्सेंटेज 7.63% और नए सिलेबस से 20.85% दोनों ग्रुप का आया है. सीए फाइनल एग्जामिनेशन पुराने सिलेबस के टॉपर अजय 81.25% से पहली रैंक पर हैं. वहीं पुराने सिलेबस पर दूसरी रैंक पर राधालक्ष्मी 79.13% और तीसरी रैंक पर उमंग गुप्ता ने 73.50% हासिल की है. ये ओल्ड सिलेबस के स्टूडेंट्स हैं. वहीं, नए सिलेबस के टॉपर नयन ने 75.88%, दूसरी रैंक पर काव्या ने 75.5% और जयपुर के अर्पित ने 75% हासिल किए हैं.

Advertisement

फाउंडेशन में रजत रहे नंबर वन

इसके अलावा फाउंडेशन एग्जाम का भी रिजल्ट भी जारी हुआ है. 87.5% के साथ पुणे के रजत सचिन राठी ने पहली रैंक, आंध्र प्रदेश के कलिवरप्पु ने दूसरी रैंक, प्रियांशी साबू और मीनल अग्रवाल ने तीसरी रैंक हासिल की है. इसके देश-विदेश मेँ 305 सेंटर्स में 33,368 स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement