Advertisement

स्‍पेस की रहस्‍यमई दुनिया पर रिसर्च करना चाहते हैं तो बनाएं साइंस में करियर

एस्ट्रोनॉमी यानी स्पेस साइंस ब्रह्मांड की रिसर्च से जुड़ा साइंस है. इसमें पृथ्‍वी के वायुमंडल के बाहर होने वाली आकाशीय गतिविधियों और उनके निर्माण आदि से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में अध्ययन किया जाता है.

Career in space science Career in space science

एस्ट्रोनॉमी यानी स्पेस साइंस ब्रह्मांड की रिसर्च से जुड़ा साइंस है. इसमें पृथ्‍वी के वायुमंडल के बाहर होने वाली आकाशीय गतिविधियों और उनके निर्माण आदि से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में अध्ययन किया जाता है.
खासकर यह एक ऐसा सेक्टर है जिसको भविष्य में चुनौतीपूर्ण और रोजगार क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है. यह जितना रोचक है, उतनी ही मेहनत की भी मांग करता है.

Advertisement

अंतरिक्ष में भारत की उड़ान:

भारत की अंतरिक्ष गतिविधियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. चांद के रहस्यों को खोजने के लिए भारत ने चंद्रयान-1 लांच किया था, तो वहीं आने वाले समय में चंद्रयान-2 लांच करने की योजना है. भारत की 2015 तक चांद पर नए कदम बढ़ाने की योजना है.

योग्‍यता:
स्पेस साइंस में अपना करियर बनाने के लिए आपको मैथ्‍स, फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री में ग्रेजुएट होना जरूरी है. कई यूनिवर्सिटी स्पेस साइंस में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट कोर्स भी करवाती हैं. कई संस्थानों में तो स्पेस साइंस को लेकर शोध भी किए जा सकते हैं. इसरो में एमएससी, बीएससी, एमई और पीएचडी कर चुके स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौके हैं. इसके अलावा, इसरो में बीएससी और डिप्लोमा कर चुके स्‍टूडेंट्स को भी एडमिशन मिलता है.

स्‍कोप:
स्पेस साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, जैसे- एस्ट्रोफिजिक्स, गैलैक्टिक साइंस, स्टेलर साइंस, रिमोट सेंसिंग, हाइड्रोलॉजी, कार्टोग्राफी, नॉन अर्थ प्लैनेट्री साइंस , बायॉलॉजी ऑफ अदर प्लेनेट्स, एस्ट्रोनॉटिक्स, स्पेस कोलोनाइजेशन, क्लाइमेटोलॉजी. आने वाले समय को देखें तो स्पेस साइंस में अच्‍छा स्कोप है. इस फील्ड में स्पेस साइंटिस्ट के अलावा मेट्रोलॉजिकल सर्विस, एनवायरनमेंटल मॉनिटरिंग, एस्ट्रोनॉमिकल डाटा स्टडी के साथ भी जुड़ा जा सकता है.

Advertisement

प्रमुख संस्‍थान:
इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नॉलजी, तिरुवनंतपुरम.
एमएससी स्पेस साइंस, पुणे यूनिवर्सिटी
पीजी डिप्लोमा स्पेस साइंस, गुजरात और आंध्र यूनिवर्सिटी
एम. टेक रिमोट सेंसिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी
एमएससी कार्टोग्राफी, मद्रास यूनिवर्सिटी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement