
कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा भले ही रद्द कर दी हो लेकिन इच्छुक छात्रों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा. यह बात सरकार की तरफ से कही गई है.
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा देने के इच्छुक 12वीं के छात्रों को परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर केंद्र की तरफ से कहा गया कि सीमित समय में 12वीं के रिजल्ट अच्छी तरह से परिभाषित तरीके के आधार पर बनाए जाएंगे.
परीक्षा रद्द करने के फैसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के बीच व्याप्त असमंजस की स्थिति को दूर करना जरूरी था. इस कठिन घड़ी में छात्रों को परीक्षा के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संबंधित संस्थाओं के छात्रों के प्रति संवेदना दिखाना चाहिए.
इस पर भी क्लिक करें- CBSE Board Exam 2021 Cancel: 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले पर PM मोदी बोले- छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
गौरतलब है कि CBSE बोर्ड ने पिछले सप्ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्प सुझाए थे. पहला विकल्प था सभी विषयों की परीक्षा घटे हुए एग्जाम पैटर्न पर आयोजित करना, और दूसरा विकल्प था केवल महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित करना.
इससे पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला लेने वाले थे लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के संबंध में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को 03 जून तक देनी है. केंद्र सरकार ने कल 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बैठक की अध्यक्षता की और रायशुमारी के बाद यह फैसला लिया.