Advertisement

CBSE Exam: डेटशीट से नाराज छात्र, इसलिए कर रहे बदलने की मांग

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, लेकिन परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी इससे नाराज है.  छात्रों के अनुसार परीक्षा में पेपर के बीच तैयारी के लिए ज्यादा समय ना मिलने से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, लेकिन परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी इससे नाराज है.  छात्रों के अनुसार परीक्षा में पेपर के बीच तैयारी के लिए ज्यादा समय ना मिलने से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी की गई डेटशीट में परीक्षाओं के बीच गैप नहीं दिए गए हैं, जिसकी वजह से परीक्षार्थी नाराज है.

Advertisement

वहीं परीक्षार्थी डेटशीट में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों की प्रमुख समस्या तैयारी के लिए गैप नहीं होना है. वहीं कई छात्र परीक्षा के बाद होने वाले कॉलेज एंट्रेस एग्जाम को लेकर भी वक्त ना मिलने की शिकायत कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस को एक छात्र ने बताया कि पेंटिग विषय के लिए तीन दिन की छुट्टी दी गई है, जबकि अकाउंट्स के पेपर में नहीं है, इसलिए हमें अकाउंट्स के पेपर से पहले तैयारी के लिए वक्त चाहिए.

5 मार्च से CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, देखें डेटशीट

ट्विटर पर भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं. एक छात्र का कहना है कि परीक्षा की डेटशीट ठीक तरीके से नहीं बनाई गई है. परीक्षा में राजनीतिक विज्ञान और साइकोलॉजी के पेपर के बीच एक भी दिन का अवकाश नहीं है जबकि अर्थशास्त्र के लिए 5 दिन का गैप है.

Advertisement

गौरतलब है कि CBSE ने 10 जनवरी को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया था. इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी. CBSE की बेवसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है.

5 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा, ऐसा Routine बनाकर करें पढ़ाई

कक्षा 10 की परीक्षा में 16 लाख 38 हजार 552 विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं. इसमें छह ट्रांसजेंडर छात्र भी हैं. इसके अतिरिक्त कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 11 लाख 86 हजार 144 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें दो ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement