Advertisement

5 मार्च से शुरू होंगी CBSE बोर्ड परीक्षाएं, इस हफ्ते जारी होगी डेटशीट!

5 मार्च से शुरू हो सकती हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) जनवरी के पहले हफ्ते में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी. आमतौर पर बोर्ड परीक्षाएं 1 और 2 मार्च को शुरू हो जाती है बशर्ते है कि उस दिन छुट्टी ना हों. लेकिन होली का त्योहार होने की वजह से परीक्षा की तारीख 5 मार्च तय की गई है.

Advertisement

AIIMS में इस पद के लिए इंटरव्यू से हो रही है सीधी भर्ती, करें APPLY

सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 5 मार्च से ही शुरू होंगी. जहां 12वीं कक्षा की परीक्षा अप्रैल तक जारी रहेंगी वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा मार्च में खत्म हो सकती हैं. बता दें. करीब 16,500 स्कूलों के लिए 4,200 परीक्षा केंद्र होंगे, जहां स्टूडेंट्स परीक्षा देने जाएंगे.

'अब तक 100': इस IPS अफसर के नाम से कांप उठते हैं नक्सली!

इस साल 10वीं में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को बोर्ड की परीक्षा देना होगी. सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक, करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 12वीं के लिएरजिस्ट्रेशन की संख्या पहली बार 11 लाख के पार गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement