Advertisement

CBSE 12th: IAS नहीं टीचर बनना चाहती है साउथ ईस्ट दिल्ली की टॉपर अरीबा

सर्वोदय कन्या विद्यालय न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली की छात्रा अरीबा ने अपनी लगन से ये इतिहास रचा है. अपने शिक्षकों और बड़ी बहन जोया की हेल्प से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.

श‍िक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अरीबा श‍िक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अरीबा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली की रहने वाली अरीबा इरफान (21)ने सीबीएसई कक्षा 12 वीं की परीक्षा सरकारी स्कूल से पढ़ाई करके अपने जिले में टॉप किया है. अरीबा ने कहा कि मैंने टॉपर बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई नहीं की थी. मैंने बारहवीं कक्षा की शुरुआत से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन मैं केवल अपने नॉलेज को बढ़ाने के बारे में सोचकर पढ़ाई कर रही थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद मंगलवार को उन्होंने खुद को अखबारों के पन्नों पर पाया जो कि उनके लिए किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं थी. चार बहनों में सबसे छोटी, अरीबा सर्वोदय कन्या विद्यालय, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की छात्रा थी. उन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों ने उनकी तैयारी में मदद करने में विशेष ध्यान रखा, लेकिन उनकी सबसे अधिक मदद उनकी बड़ी बहन जोया ने की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अरीबा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि मैंने पास होने के लिए कोई भी ट्यूशन नहीं लिया. मुझे सेल्फ स्टडी पसंद थी. मेरी बहन ने मुझे अपने सभी विषयों में मदद की. उसने भी मेरी ही तरह स्कूल में पढ़ाई की थी और पिछले साल टॉप किया था. वह अब PGDAV कॉलेज में राजनीति विज्ञान से पढ़ाई कर रही है. अब मैं इतिहास की पढ़ाई करके उसमें अपना करियर बनाना चाहती हूं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

अरीबा और उसकी तीन बड़ी बहनों का पालन-पोषण पिता मोहम्मद इरफान ने किया जो पुरानी दिल्ली में पेपर प्रिंटिंग का बिजनेस चलाते हैं. ओखला में अपने घर में जब अरीबा 7 साल की थी, तब उनकी मां का निधन हो गया था. मेरे पिता चाहते हैं कि मैं IAS अफसर बनूं लेकिन मैं एक टीचर बनना चाहती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement