Advertisement

कोर्ट का CBSE को आदेश- ना बंद करें ग्रेस मार्क्स पॉलिसी

सीबीएसई के ग्रेस मार्क्स पॉलिसी खत्म करने के फैसले के खिलाफ एक पैरंट और एक वकील ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उनका कहना था कि इस पॉलिसी छात्रों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस पॉलिसी को खत्म करने से खासतौर पर वे छात्र बुरी तरह प्रभावित होंगे, जो विदेश से पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

CBSE Class 12 Boards result CBSE Class 12 Boards result
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई को ग्रेस मार्क्स पॉलिसी जारी रखने का निर्देश दिया है. इसके कारण छात्रों के नंबर को ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के हिसाब से एडजस्ट करने में थोड़ा समय लगेगा,जिससे रिजल्ट में देरी होगी. बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी को इसी साल खत्म करने का फैसला लिया था, लेकिन हाई कोर्ट ने सीबीएसई के फैसले पर रोक लगा दी है.

Advertisement

सीबीएसई के ग्रेस मार्क्स पॉलिसी खत्म करने के फैसले के खिलाफ एक पैरंट और एक वकील ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उनका कहना था कि इस पॉलिसी छात्रों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस पॉलिसी को खत्म करने से खासतौर पर वे छात्र बुरी तरह प्रभावित होंगे, जो विदेश से पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने के बाद सोमवार को पॉलिसी जारी रखने का निर्देश दिया और इस पॉलिसी को खत्म करने के कदम को 'अनुचित एवं गैरजिम्मेदाराना' बताया.

CBSEसे 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि 24 मई को CBSE 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. अब हाई कोर्ट के निर्देश के बाद छात्रों के मार्क्स को एडजस्ट करने में समय लगेगा, जिस कारण रिजल्ट लेट हो जाएगा. आपको बता दें इस साल CBSE से 12वीं क्लास के 10 लाख 98 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए हैं.

Advertisement

सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिजल्ट को 24 मई, 2017 यानी बुधवार को आने की उम्मीद थी. सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय को लेकर अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. इस वजह से भी CBSE के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. भारत के अंदर और बाहर के बहुत से निजी विद्यालय इससे जुड़े हुए हैं. CBSE से हर साल लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement