Advertisement

5 मार्च से CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, देखें डेटशीट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी. CBSE की बेवसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी. CBSE की बेवसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है.

इस बार CBSE बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 16 लाख 38 हजार 552 विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं. इसमें छह ट्रांसजेंडर छात्र भी हैं. इसके अतिरिक्त कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 11 लाख 86 हजार 144 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें दो ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी.

Advertisement

इस तरह करेंगे बोर्ड एग्जाम की तैयारी, तो जरूर आएंगे 90 फीसदी मार्क्स

CBSE की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक हाईस्कूल का हिंदी का पेपर छह मार्च, अंग्रेजी का 12 मार्च, सामाजिक विज्ञान का पेपर 22 मार्च, होम साइंस का 24 मार्च, गणित का 28 मार्च और संस्कृत का दो अप्रैल को होगा.  वहीं, इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर पांच मार्च, सात अप्रैल को भौतिक विज्ञान, 13 मार्च को रसायन विज्ञान और 15 मार्च को अकाउंटेंसी का पेपर होगा.

                                                                            कक्षा 10 की डेटशीट

इसके अलावा 12वीं कक्षा के भूगोल का पेपर 17 मार्च, संस्कृत का 19 मार्च, इतिहास का 20 मार्च, गणित का 21 मार्च, कंप्यूटर साइंस का 23 मार्च, अर्थशास्त्र का 26 मार्च, जीव विज्ञान का 27 मार्च, हिंदी का दो अप्रैल और मनोविज्ञान का पांच अप्रैल, राजनीति विज्ञान का छह अप्रैल, नौ अप्रैल को शारीरिक शिक्षा, 10 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 12 अप्रैल को होम साइंस का पेपर होगा. 

Advertisement

                                                                         कक्षा 12 की डेटशीट

इसके साथ ही सीबीएसई की तरफ से ये भी साफ कर दिया गया कि सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होकर 31 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे. इसके बाद प्रैक्टिकल पेपर के अंक फरवरी में बेवसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement