Advertisement

ये तरीके अपनाकर दूर करें बोर्ड रिजल्ट की टेंशन

सीबीएसई रिजल्ट का डर अब ऐसे होगा दूर

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

सीबीएसई  के 10वीं-12वीं का रिजल्ट इस महीने के आखिरी हफ्ते में आ जाएगा. ऐसे में छात्र रिजल्ट को लेकर काफी टेंशन में है. क्योंकि इस बार 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो जाने के बाद दोबारा परीक्षा करवाई गई थी. इस वजह से ज्यादातर छात्र सोच रहे हैं कि रिजल्ट कैसा होगा. अगर इस साल आपने भी बोर्ड परीक्षा दी है तो ऐसे हैंडल करें रिजल्ट की टेंशन..

Advertisement

1. मेंटली स्ट्रॉग

रिजल्ट चाहे जो हो खुद को मेंटली स्ट्रांग रखें. खुद को बहुत ज्यादा स्ट्रेस न दें.  

12वीं के बाद करना चाहते हैं इंजनीयरिंग तो पहले जान लें ये 5 बातें

2. खाने पर दें ध्यान

रिजल्ट की टेंशन में अपना खाना बिल्कुल ना छोड़ें. क्योंकि खाना छोड़ने से नुकसान आपकी सेहत पर पड़ेगा. इससे बेहतर ये है कि रिजल्ट खराब होने पर आप आगे की रणनीति तैयार करें और उन विकल्पों के बारे में सोचें, जो आगे बढ़ने में आपकी मदद कर सकते हैं.

3. अगर आए कम नम्बर

हम पहले ही बता चुके हैं कि खुद को मेंटली तैयार रखें. अगर आपके नम्बर कम भी आ जाते हैं तो याद रखें आपकी जिंदगी खत्म नहीं हुई है. करियर के कई दूसरे विकल्प भी हैं, जिनमें आपके मार्क्स नहीं देखे जाते.  

Advertisement

4. दूसरों को देखकर खुद को नकारा न समझें

अगर दोस्तों के मार्क्स आपसे ज्यादा आ जाए तो इस पर निराश होने की जरूरत नहीं है. न ही खुद को कम काबिल समझने की जरूरत है. याद रखें हर किसी के अंदर अपना एक हुनर होता है.

20 साल के हो गए हैं, तो करियर से जुड़ी ये 5 जरूरी बातें जान लें

5. बड़ों से करें बातें

रिजल्ट चाहे जो भी हो. रिजल्ट आने के बाद अपने बड़ों से बात करें और उन्हें बताए कि आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं.

6. खुद को करें मोटिवेट

यदि आप स्ट्रेस में है तो खुदो मोटिवेट करें. क्योंकि आपसे अच्छा कोई दूसरा दोस्त नहीं है, जो आपके स्ट्रेस को दूर करेगा.

12वीं के बाद करें ये 5 सस्ते कोर्स, होगी लाखों की कमाई

7. एक्‍सरसाइज करें

रिजल्ट के स्ट्रेस को दूर भगाने के लिए आप एक्‍सरसाइज या योग कर सकते हैं. इसके दो फायदे होंगे एक तो आपका स्ट्रेस दूर होगा. दूसरा आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.

8. कुछ भी कर सकते हैं आप

ऐसा हर साल सुनने और देखने को मिलता है कि रिजल्ट के बाद स्ट्रेस में इतने बच्चों ने आत्महत्या कर ली है. इसलिए हम आपको बता दें सफल होने के लिए सिर्फ अच्छे मार्क्स जरूरी नहीं है. जरूरी है तो आपका हुनर. जो दुनिया को दिखाना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement