Advertisement

फिर से आई पेपर लीक की फेक खबर, CBSE ने दर्ज की FIR

CBSE Paper Leak: फिर से सीबीएसई पेपर लीक की फेक न्यूज को लेकर सीबीएसई ने एफआईआर दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 'प्रश्न पत्र लीक होने के संदर्भ में 'फर्जी समाचार' के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक दूसरी एफआइआर दर्ज की है. सीबीएसई ने कहा कि यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बोर्ड ने बुधवार को एक शिकायत दर्ज कराने के बाद, गुरुवार को दूसरी शिकायत दर्ज कराई और दिल्ली पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.

Advertisement

बता दें, इससे पहले जो फेक वीडियो जारी हुई थी उसमें कक्षा 12 के अकाउंटेंसी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और कक्षा 10 के गणित और विज्ञान के ओरिजनल प्रश्न पत्र होने का दावा किया जा रहा था. सीबीएसई ने अपनी हालिया शिकायत यूट्यूब पर गणित के प्रश्नपत्र के संदर्भ में वीडियो साझा करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई. गणित का प्रश्नपत्र गुरुवार को आयोजित किया गया था. इसमें कहा गया कि इस वीडियों में लोगों ने मूल प्रश्नपत्र पाने का झूठा दावा किया है.

सीबीएसई ने बयान में कहा, "बोर्ड ने यूट्यूब पर और कई अपलोड वीडियो को नोटिस किया है. जिसमें ऑरिजनल प्रश्न पत्र होने का दावा किया जा रहा है.  और एक अन्य शिकायत दर्ज कराई और दिल्ली पुलिस से आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत बदमाशों के खिलाफ उचित व कड़ी कार्रवाई करने के लिए लिखा है.  इसमें कहा गया, "बोर्ड ने फर्जी, अपुष्ट समाचारों पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है.

Advertisement

सीबीएसई ने इस साल 15 फरवरी से अपनी परीक्षा प्रक्रिया शुरू की और तब से देश भर में कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 167 विषयों की परीक्षाओं का सफलता के साथ संचालन किया है. आपको बता दें, पिछले साल सोशल मीडिया पर सीबीएसई के प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें आई थीं. सीबीएसई के कक्षा 10वीं के गणित और कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए थे. जिसकी वजह से 20 लाख से अधिक छात्र प्रभावित हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement