Advertisement

CBSE ने शुरू की प्री एग्‍जाम काउंसलिंग, स्‍टूडेंट्स टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

बोर्ड एग्‍जाम की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने प्री काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है. यह सेवा 22 अप्रैल तक जारी रहेगी.

CBSE logo CBSE logo

सीबीएसई ने 10वी-12वीं के स्‍टूडेंट्स का तनाव दूर करने के लिए 1 फरवरी से प्री काउंसलिंग की सुविधा शुरू कर दी है . इसके लिए स्‍टूडेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं.

इस नंबर पर देश-विदेश के 76 एक्‍सपर्ट काउंसलर होंगे, जिसमें 60 काउंसलर देश के हैं, जबकि 16 विदेश के हैं. यह सेवा 22 अप्रैल तक जारी रहेगी.

Advertisement

स्‍टूडेंट councelling.cecbse@gmail.com, sugandh.cbse@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं. ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement