Advertisement

गणित के कठिन सवालों पर CBSE अपनाएगी नरम रुख

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं परीक्षा के गणित पेपर में पूछे गए कठिन सवालों से परेशान स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

CBSE Board Exam CBSE Board Exam
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं परीक्षा के गणित पेपर में पूछे गए कठिन सवालों से परेशान स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. बोर्ड ने कहा कि वो कॉपी जांचने से पहले स्टूडेंट्स के हितों का ध्यान रखेगी.

सीबीएसई को पेपर के सिलसिले में स्टूडेंट्स की ओर से ऑनलाइन शिकायतें मिली हैं. जिसके जवाब में बोर्ड ने कहा है कि इस विषय को विशेषज्ञों की समिति के सामने रखा जाएगा. स्टूडेंट्स, टीचर्स और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की प्रतिक्रियाएं भी जांच के दायरे में रहेगी. इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि कॉपी जांचे जाने के दौरान स्टूडेंट्स को उन प्रश्नों के मार्क्स भी मिलेंगे जिसके आंसर तो स्टूडेंट्स सही नहीं दे पाए लेकिन जवाब सही दिशा में हल कर रहे थे.

Advertisement

आपको बता दें कि स्टूडेंट्स यह शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें एक अंक वाले सवालों के जवाब हल करने में भी आधे घंटे से ज्यादा का समय लग रहा था. वहीं, चार अंकों वाले सवाल बहुत ही कठिन थे.

पेरेंट्स की शिकायत यह है कि गणित परीक्षा में स्टूडेंट्स के अच्छे अंक आते हैं लेकिन IIT लेवल के सवाल पूछने के कारण इस बार ऐसा नहीं होगा. उनका कहना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऊंचे कटऑफ देखकर स्टूडेंट्स पर और भी ज्यादा मानसिक दवाब पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement