Advertisement

कर्नाटक बोर्ड का केमिस्ट्री पेपर दुबारा लीक, फिर से होगी परीक्षा...

यह खबर लोगों को जितना हैरान करने वाली है उससे कहीं अधिक छात्रों को परेशान करने वाली है, कर्नाटक बोर्ड का कैमिस्ट्री पेपर दुबारा लीक...

Chemistry paper leaked again in Karnataka Chemistry paper leaked again in Karnataka
स्नेहा
  • ,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

कर्नाटक में 10 दिन के भीतर दूसरी बार 12वीं का केमिस्ट्री पेपर लीक हो गया है. बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी है.

इस पेपर के लीक होने के बाद छात्र गुस्से मे हैं और उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (DPUE) बंगलुरु की इमारत के बाहर प्रदर्शन के साथ-साथ पथराव भी किया है.

सरकार ने तीसरी बार इस परीक्षा के लिए अप्रैल 12 की तारीख निर्धारित की है. इस परीक्षा के रद्द होने की वजह से लगभग 1.74 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं. इस कदम से अलग-अलग कॉमन एंट्रेस परीक्षा देने वाले छात्र कहीं अधिक प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement