Advertisement

छत्तीसगढ़ के सीएम ने स्कूली बच्चों को सुनाई कोविंद और कलाम की कहानी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से स्कूली बच्चे मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जीवन कहानियां सुनाईं. साथ उन्होंने स्वच्छता के बारे में भी समझाया...

Chhattisgarh CM Raman Singh Chhattisgarh CM Raman Singh
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में बीजापुर जिले के स्कूली बच्चों और महाविद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाकात की. ये बच्चे राज्योत्सव भ्रमण(State tour) के लिए राजधानी रायपुर आए हैं.

TIPS: सर्दियों में ऐसे करें पढ़ाई, बोर्ड एग्जाम में आएंगे अच्छे नंबर

इस दल में नर्तक दल के कलाकार भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने बच्चों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जीवन की प्रेरणादायक कहानियां सुनाई.

Advertisement

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्लेसमेंट, नीति आयोग ने भी दी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति है और हम मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी. उन्होंने कहा कि जितना महत्व पढ़ाई का है उतना ही महत्व खलों का भी है. इसी के साथ उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पेड़ लगाएं, स्वच्छता की आदत डालें और स्वच्छता अभियान के बारे में अपने माता-पिता से भी बात करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement