Advertisement

CLAT 2017: एप्लिकेशन फॉर्म निकले, जल्दी करें एप्लाई

CLAT 2017 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.

CLAT 2017 CLAT 2017
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2017 के फॉर्म निकल गए हैं. नेशनल लेवल पर एंट्रेंस टेस्ट 14 मई को आयोजित किया जाएगा. एप्लिेकशन भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.

CBSE UGC NET 2017: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

गौरतलब है कि CLAT टेस्ट का आयोजन देश भर में 18 लॉ यूनिवर्सिटीज में L.L.B और L.L.M कोर्सों में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस साल ये पेपर पटना की चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लेगी. जबकि पिछले साल ये पेपर पंजाब की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ ने लिया था.

Advertisement

एप्लिकेशन फीस
इस बार जनरल श्रेणी के लिए एप्लिकेशन फीस 4,000 रुपए रखी गई है. ओबीसी, स्पे शली एबल्ड और अन्यि केटेगरी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2017
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे: 20 अप्रैल 2017
CLAT ऑनलाइन एग्जाोमिनेशन फॉर UG,PG: 14 मई शाम 3 से 5 बजे के बीच.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement