Advertisement

CLAT 2019: लोकसभा चुनाव की वजह से बदला शेड्यूल, ये है नई तारीख

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 के कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव को लेकर बदलाव किया गया है. अब 12 मई को होने वाली CLAT की परीक्षा 12 मई के स्थान पर 26 मई को होगी.

CLAT 2019 Date फाइल फोटो CLAT 2019 Date फाइल फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अब कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. अब 12 मई को होने वाली CLAT की परीक्षा 12 मई के स्थान पर 26 मई को आयोजित की जाएगी. दरअसल 12 मई को लोकसभा चुनावों का आयोजन होना है, इसलिए परीक्षा की तारीख में भी बदलाव कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा चुनावों की तारीखों की वजह से कई परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी के अनुसार CLAT 2019 का आयोजन अब 26 मई को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है और इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बार आवेदकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

क्या है CLAT?

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के माध्यम से देश की 16 लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी में विधि स्नातक कोर्स में दाखिला मिलता है. देश में 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट होता है. जिससे लॉ यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.B.) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.M.) में एडमिशन मिलता है. देश के करीब 50 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

कौन कर सकता है अप्लाई?

क्लैट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना आवश्यक है. इस कोर्स में आवेदन करने के लिए कई अपर एज लिमिट नहीं है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 4000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 3500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement