Advertisement

यमुना और दिल्ली के नालों को टूरिस्ट स्पॉट बनना चाहते हैं केजरीवाल!

जानें- कैसे दिल्ली की गंदगी को खत्म करना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल... ला रहे हैं ये प्लान....

 CM अरविंद केजरीवाल CM अरविंद केजरीवाल
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

दिल्ली और सियोल के बीच शहरी स्तर पर समझौता साइन करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. वहीं वह दिल्ली को प्रदूषण रहित बनाने के लिए भी प्लानिंग कर कर रहे हैं. इस बात की जानकारी 'आम आदमी पार्टी' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिली. जिसमें बताया गया कि वह सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा और शहरी डेवलेपमेंट पर दिल्ली और सियोल के शहर के बीच एक समझौता करना चाहते हैं ताकि दिल्ली शहर को भी सियोल शहर की तरह प्रदूषण रहित बना सके.

Advertisement

दरअसल उन्होंने बुधवार को यहां के चेओंगग्येचिओन स्ट्रीम का दौरा किया. जहां उन्होंने पाया कैसे एक नाले को सुंदर बहती हुई नदी में बदल दिया गया है और वहां लोग अब घूमने आते हैं. बता दें, चेओंगग्येचिओन स्ट्रीम एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल और एक शहरी नवीकरण परियोजना है. ये जगह कभी प्रदूषण और गंदगी के लिए मशहूर थी लेकिन उसे एक सुंदर टूरिस्ट हॉटस्पॉट में बदल दिया गया है.

ऐसे में दिल्ली में यमुना नदी का हाल बहुत बुरा है. दिन-प्रतिदिन वह गंदगी से भरती जा रही है और प्रदूषित हो रही है. ऐसे में यमुना नदी और दिल्ली शहर के कई गंदे नालों को चेओंगग्येचिओन के तर्ज पर पुनर्जीवित किया जा सकता है. ताकि वह प्रदूषण रहित हो सके और ऐसी जगह को लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बनाया जा सके. वहीं यदि ऐसा दिल्ली सरकार कर पाती है तो दिल्ली में प्रदूषण और गंदगी का स्तर काफी कम हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement