Advertisement

जानें 147 साल पुराने टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बारे में

टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री भारत के असल एमएनसी के मुखिया हैं, जिसकी 67 फीसदी आय अमेरिका और ब्रिटेन स्थित जगुआर लैंड रोवर और टीसीएस जैसी सहायक कंपनियों से आती है. ऊंचे और असरदार लोगों की फेहरिस्त में वे तीसरे स्थान पर हैं.

टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री भारत के असल एमएनसी के मुखिया हैं, जिसकी 67 फीसदी आय अमेरिका और ब्रिटेन स्थित जगुआर लैंड रोवर और टीसीएस जैसी सहायक कंपनियों से आती है. ऊंचे और असरदार लोगों की फेहरिस्त में वे तीसरे स्थान पर हैं.

ये हैं खास वजह:
क्योंकि
वे 147 साल पुराने टाटा समूह में सांस्कृतिक बदलाव के अग्रदूत हैं, वे समूह को ई-कॉमर्स, डिजिटल स्वास्थ्य और कंज्यूमर एनालिटिक्स जैसे अगली पीढ़ी के कारोबार की तरफ ले जा रहे हैं;

क्योंकि वे भारत के असल एमएनसी के मुखिया हैं, जिसकी 67 फीसदी आय अमेरिका और ब्रिटेन स्थित जगुआर लैंड रोवर और टीसीएस जैसी सहायक कंपनियों से आती है;

क्योंकि
यह भारत में सबसे ज्यादा क्षेत्रों में कारोबार करने वाला समूह है जिसका सालाना कारोबार 108 अरब डॉलर का है, जो पिछले साल के मुकाबले 5 अरब ज्यादा है; ऑटोमोबाइल, आइटी और स्टील के बाजार में इस कंपनी का दबदबा है.

समानता को महत्व वे अपने समूह में विविधता पर विशेष बल दे रहे हैं. इस समय टाटा के कुल कर्मचारियों में 25 प्रतिशत महिलाएं हैं.

जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी रोहिका छागला एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और मशहूर वकील इकबाल छागला की इकलौती बेटी हैं. दोनों एक-दूसरे को बचपन से ही जानते थे, जब वे मुंबई के टोनी कफे परेड में पड़ोसी हुआ करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement