Advertisement

आज के दिन शुरू हुआ दांडी मार्च, जानिये क्या हुए नतीजे

दांडी मार्च में 340 किलोमीटर पैदल चलकर गांधी जी ने अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा और बताया कि आजादी हमारा अध‍िकार है. जानिये गांधी जी के उस ऐतिहासिक दांडी मार्च के बारे में...

दांडी मार्च दांडी मार्च

गांधी जी हर काम को बड़ी ही शांति और सादगी से करना पसंद करते थे. यहां तक आजादी की लड़ाई भी उन्होंने बिना किसी तलवार और बंदूक के लड़ी. इस कड़ी में एक ऐतिहासिक मार्च निकाला, जिसे हम सब दांडी मार्च के नाम से जानते हैं. दरअसल, यह नमक की लड़ाई थी. अपने देश के नमक की लड़ाई. इसे नमक सत्याग्रह भी कहा गया. साल 1930 में आज ही के दिन यानी 12 मार्च को महात्मा गांधी ने दांडी मार्च की शुरुआत की. 

Advertisement

सबसे अमीर भारतीय दिलीप सांघवी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

जानिये इससे जुड़े तथ्य...

- 24 दिन में 340 किलोमीटर चले स्वतंत्रता सेनानी दांडी पहुंचे और सवेरे 6:30 पर नमक कानून तोड़ा.

- 8,000 भारतीयों को नमक सत्याग्रह के दौरान जेल में डाल दिया गया था.

- सत्याग्रह आगे भी जारी रहा और एक साल बाद महात्मा गांधी की रिहाई के साथ खत्म हुआ.

जानिए दुनिया की 18 अजीबो-गरीब फैक्ट्स के बारे में

- गांधी जी ने आज के दिन नमक हाथ में लेकर कहा था कि इसके साथ मैं ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिला रहा हूं.

- इस आंदोलन ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर और जेम्स बेवल जैसे दिग्गजों को प्ररित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement