Advertisement

DU SET परीक्षाओं की तारीखें जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सुपर स्पेशिएलिटी एंट्रेंस टेस्ट (DU-SET-2016) की तारीखें जारी कर दी हैं. यह परीक्षाएं 11 और 12 जून साल 2016 को तय की गई हैं.

DU SET EXAMS DU SET EXAMS
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सुपर स्पेशिएलिटी एंट्रेंस टेस्ट (DU-SET-2016) की तारीखें जारी कर दी हैं. यह परीक्षाएं 11 और 12 जून साल 2016 को तय की गई हैं.

कोर्सेस की लिस्ट:  
Doctor Of Medicine,(DM): मेडिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नियोनेटोलॉग
Master Of Chirurgical(M.Ch): कार्डियो-वस्कुलर और थोरेसिस सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पिडियाट्रिक सर्जरी और सर्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी

योग्यता:
सारे अभ्यर्थी बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी हों और एक वर्ष का रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा किया हो.
कैंडिडेट का दिल्ली मेडिकल काउंसिल/स्टेट मेडिकल काउंसिल/मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से जुड़े होना जरूरी है.
इसके अलावा कैंडिडेट का डॉक्टर ऑफ मेडिसिन में मास्टर्स भी होना चाहिए

Advertisement

अंतिम तारीख: 13 मई, 2016

एप्लिकेशन फीस: 2500 रुपये का ड्राफ्ट

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: www.fmsc.ac.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement