Advertisement

एग्‍जाम के नंबरों की टेंशन से ज्‍यादा जरूरी है दिल की सुनो: दीपिका

बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हमारी मस्‍तानी दीपिका पादुकोण ने हाल ही में पैरेंट्स को एग्‍जाम के नंबरों से जुड़ा मैसेज दिया. यह संदेश बताता है कि दीपिका रील ही नहीं रियल लाइफ हीरो हैं.

Deepika Padukone Deepika Padukone

जिंदगी में एग्‍जाम के नंबरों के बारे में सोचते रहने से ज्‍यादा जरूरी है कि आप अपने दिल की सुनो. ये हम नहीं हमारी दीपिका पादुकोण कह रहीं हैं.

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी बॉलीवुड की मस्‍तानी दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बच्‍चे के पैरेंट्स को यह सलाह दी. हुआ यूं कि दीपिका को लिफ्ट में एक मां अपने बेटे के साथ निराश, परेशान दिखी, जिसकी वजह थी बच्‍चे के एग्‍जाम में अाए कम नंबर. इस टेंशन में वो अपने बच्‍चे को डांटने के साथ दीपिका से भी पूछ बैठी कि आप तो इतनी सक्‍सेसफुल हैं आपने तो एग्‍जाम में बहुत अच्‍छा स्‍कोर किया होगा, इस बात के जवाब में दीपिका ने हंसते हुए कहा जी आंटी, मुझे 65 फीसदी नंबर मिले थे. यह सुन आंटी ने हैरानी से दीपिका को देखकर कहा 65 फीसदी बस!

Advertisement

यह सुनकर दीपिका ने कहा हां... मुझे बस 65 फीसदी नंबर मिले थे लेकिन इसकी कोई टेंशन नहीं मुझे! क्‍योंकि जिंदगी एग्‍जाम, नंबर और रिजल्‍ट से कहीं आगे है. जरूरी है नंबरों के पीछे भागने से ज्‍यादा अपने दिल की आवाज को सुनन, हमेशा वो करो जो करना चाहते हो...

इस पूरे वाकये के बारे में दीपिका ने ट्वीट कर बताया जो दीपिका को रियल लाइफ हीरो बनाने के साथ पैरेंट्स को नसीहत भी देता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement