Advertisement

दिल्‍ली: गेस्‍ट टीचर्स को नहीं मिलेगा एक्‍सटेंशन, होंगी नई भर्तियां

दिल्‍ली सरकार ने कहा है कि अगले साल से गेस्‍ट टीचर्स को एक्‍सटेंशन नहीं दिया जाएगा. जुलाई सेशन के लिए नए सिरे से भर्तियां होंगी.

SCHOOL SCHOOL
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

दिल्‍ली सरकार और गेस्‍ट टीचर्स के बीच बढ़ती तनातनी का असर अब गेस्‍ट टीचर्स के एक्‍सटेंशन पर पड़ेगा. केजरीवाल सरकार ने साफ कर दिया है कि वर्तमान में जो गेस्‍ट टीचर्स सरकारी स्‍कूलों में पढ़ा रहे हैं उन्‍हें अगले साल एक्‍सटेंशन नहीं दिया जाएगा. अगले साल जुलाई माह से चलने वाले सेशन में नए सिरे से भर्तियां की जाएंगी.

दिल्‍ली: टीचर्स के स्किल्‍स सुधारने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग

Advertisement

यह फैसला आने के बाद साफ हो गया है कि गेस्‍ट टीचर्स अब मई 2017 तक ही पढ़ा पाएंगे. यही नहीं, आगे से जो भर्तियां होंगी, अब से वे 10 माह के लिए ही की जाएंगी. भर्तियों में सख्‍ती बरतते हुए केवल वही लोग अगले साल से आवेदन कर सकेंगे, जिन्‍होंने CTET पास किया होगा.

CBSE का आदेश, अब ऐसे चुने जाएंगे निजी स्‍कूलों के प्रिंसिपल्‍स...

गौरतलब है कि दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में अभी करीबन दो हजार ऐसे गेस्‍ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं जिन्‍होंने CTET पास नहीं किया है. कहा जा रहा है कि इसी सप्‍ताह बुधवार को दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम के बाहर गेस्‍ट टीचर्स ने जो हंगामा किया था, उसके बाद ही सरकार का यह फैसला आया है.

पोर्न देखने से रोकने के लिए स्कूल बसों में लगेगा इंटरनेट जैमर

Advertisement

बता दें कि अभी दिल्‍ली के स्‍कूलों में करीब 17 हजार गेस्‍ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं, जो मई 2017 तक के लिए अनुबंधित हैं. ये सभी नौकरी को पक्‍का किए जाने की मांग कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार से इनकी बात लंबे समय से चल रही है पर ये संतुष्‍ट नहीं हैं. दिल्‍ली सरकार ने जुलाई 2014 के समय अपांइट किए गए गेस्‍ट टीचर्स को ही अब तक एक्‍सटेंशन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement