Advertisement

दिल्ली: बच्चों का बोझ होगा कम, बैग के वजन को लेकर आए ये नियम

दिल्ली सरकार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बच्चों के बैग का वजन निर्धारित कर दिया है. इस सर्कुलर में हर कक्षा के अनुसार बैग का वजन तय किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

दिल्ली सरकार ने बच्चों के बैग का भार कम करने की ओर कदम बढ़ा लिया है. राज्य सरकार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कक्षा के अनुसार बच्चों के बैग का वजन तय कर दिया है. दूसरी कक्षा तक के बच्चों को होमवर्क ना देने का भी फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने मानव संसाधनविकास मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश के बाद यह फैसला लिया.

Advertisement

दिल्ली सरकार के नए नियमों के मुताबिक पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के बैग का वजन अधिकतम डेढ़ किलो, तीसरी से पांचवीं कक्षा तक वजन 2-3 किलो, छठी-सातवीं कक्षा के लिए चार किलो, आठवीं-नौवीं कक्षा के लिए अधिकतम वजन 4.5 किलो और दसवीं कक्षा के बच्चों के बैग का वजनअधिकतम पांच किलो तय किया गया है.

बैग, होमवर्क को लेकर स्कूलों के लिए सरकार के 6 दिशानिर्देश

इस सर्कुलर में कहा गया है कि पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को किसी प्रकार का होमवर्क नहीं दिया जाए. इसके अनुसार बच्चों को निश्चित दिन पर पुस्तकें और नोटबुक लाने के बारे में पहले से ही बताया जाएगा. सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल बैग का वजन पाठ्य पुस्तक, गाइड,होमवर्क/क्लासवर्क नोटबुक, रफ नोटबुक, पानी की बोतल, लंच बॉक्स आदि से भी बैग का वजन बढ़ जाता है.

Advertisement

जल्द शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की दौड़, जानें नियम और जरूरी तारीखें

गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों को बैग के वजन और बच्चों को होमवर्क देने को लेकर एक गाइडलाइंस बनाने को कहा था. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में पहली से दसवीं कक्षा तक के लिए तय किए गए स्कूली बैग के भार का पालन किए जाने को कहा गयाथा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement