Advertisement

दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी पर गठित किए शिकायत केंद्र

निजी स्कूलों को मनमानी फीस वसूल करने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने शिकायत केंद्र गठित किया है. अभिभावकों की सहूलियत के मद्देनजर लिया गया फैसला...

Delhi Government Delhi Government
विष्णु नारायण/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने शिकायत केंद्र का गठन किया है. यहां अभिभावकों की शिकायतों के समाधान की कोशिश की जाएगी. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने घोषणा की है कि जो निजी स्कूल सरकारी जमीन पर बने हैं वे बिना मंजूरी लिए फीस नहीं बढ़ा सकते.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने निजी स्कूलों की बेहतरी के मद्देनजर शिकायत केंद्र बनाए हैं. यहां अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इस शिकायत केंद्र को झंडेवालान में स्थापित किया गया है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने doe@gmail.com भी बनाया है जिसके माध्यम से अभिभावक फीस वृद्धि एवं अन्य शिकायतों को दर्ज करा सकेंगें.

Advertisement

उन्होंने इस मामले पर कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए सरकार गंभीर है और कड़े कदम उठाएगी. इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने मैक्सफोर्ट स्कूल की दो शाखाओं पीतमपुरा और रोहिणी को नोटिस के माध्यम से उनकी वित्तीय अनियमितताओं पर जवाबतलब किया है और उनसे प्रबंधन वापस लेने की बात भी कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement