Advertisement

DU admission: स्‍पोर्ट्स कोटे के स्‍टूडेंट्स का होगा सेंट्रलाइज्ड फिटनेस टेस्ट

डीयू स्पोर्ट्स काउंसिल ने दाखिले के लिए फिटनेस टेस्ट और ट्रायल की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले के लिए डीयू को 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

Delhi University Sports Quota Admission Delhi University Sports Quota Admission

स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है. डीयू स्पोर्ट्स काउंसिल ने दाखिले के लिए फिटनेस टेस्ट और ट्रायल की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ट्रायल और फिटनेस की प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. इस बार छात्रों को सेंट्रलाइज्ड फिटनेस टेस्ट के बाद किसी भी एक गेम के लिए सिर्फ एक ही बार ट्रायल देना होगा.

Advertisement

इस बार डीयू ने छात्रों की सहूलियत और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सेंट्रलाइज्ड फिटनेस टेस्ट के अलावा ट्रायल को भी सिंगल गेम तक सीमित कर दिया है. यानी जिस छात्र ने एक गेम के लिए ट्रायल दे दिया. उसे किसी और कॉलेज के लिए दूसरी बार ट्रायल देने की जरुरत नहीं है.

ट्रायल में कम से कम 25 अंक स्‍टूडेंट्स को लाने होंगे जरूरी

डीयू स्पोर्ट्स काउंसिल के मुताबिक स्टूडेंट्स का फिटनेस और ट्रायल 24 जून से 2 जुलाई के बीच लिया जाएगा. करीब 35 खेलों के लिए 28 अलग-अलग कॉलेजों में ट्रायल और फिटनेस टेस्ट आयोजित होंगे. स्पोर्ट्स में दाखिले के लिए ट्रायल में छात्र को कम से कम 25 अंक लाने होंगे. कॉलेजों को ट्रॉयल की फोटोग्राफी करानी होगी और रिकॉर्ड को भी संभाल करना रखना होगा.

Advertisement

तीन लेवल में होगा टेस्‍ट

डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार कलकल ने बताया कि प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के दौरान अभिभावकों को परिसर के अंदर आने की इजाजत नहीं होगी. वहीं फिटनेस टेस्ट तीन स्तर पर लिया जाएगा. पहला रफ्तार, दूसरा क्षमता, तीसरा धैर्य. रफ्तार में दौड़ को देखा जाएगा जबकि क्षमता में लंबी कूद और धैर्य में 1000 मीटर की पैदल वॉक को परखा जाएगा. इन तीनों स्तरों में शतरंज के लिए किसी एक स्तर को छात्रों को क्वालिफाई करना होगा, जबकि क्रिकेट, फुटबॉल व वालीबॉल जैसे खेलों के लिए कोई दो स्तर क्वालिफाई करने होंगे.

स्पोर्ट्स ट्रायल में स्किल टेस्ट, गेम परफॉर्मेंस टेस्ट, गेम स्पेसिफिक टेस्ट, गेम फंडामेंटल्स टेस्ट के जरिए स्टूडेंट को जज करते हुए 50 मॉर्क्स दिए जाएंगे. स्पोर्ट्स कोटे में सीट पाने के लिए स्टूडेंट्स को 25-25 मार्क्स लाने जरूरी हैं.

ट्रायल के बाद मेरिट तय की जाएगी. पहली बार डीयू ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत छात्रों के लिए तीन दिनों का काउंसलिंग सेशन भी आयोजित किया है जो 7 जुलाई से शुरू होगा. आपको बता दें कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले के लिए डीयू को 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement