Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जारी होंगे तीन और Cut Off लिस्ट...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांचवी Cut Off लिस्ट के बाद एडमिशन बंद थे लेकिन सीटें खाली होने की वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन और Cut Off लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है. बचे स्टूडेंट्स के लिए DU में पढ़ने का सुनहरा मौका.

Delhi University Delhi University
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में बची रह गई सीटों को देखते हुए तीन और Cut Off लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी में इससे पहले पांच Cut Off लिस्ट जारी किए जा चुके हैं. यह Cut Off  लिस्ट 20 अगस्त, 24 अगस्त और 29 अगस्त को जारी होंगे.

आखिर क्या है और Cut Off लिस्ट जारी करने की वजह?
इससे पहले यूनिवर्सिटी ने घोषणा की थी कि वे सिर्फ पांच Cut Off लिस्ट जारी करेंगे. हालांकि कुछ छात्रों के छोड़ने की वजह से कई कॉलेजों में सीटें खाली होती गईं और उन्हीं बची सीटों पर फिर से दाखिले लिए जाएंगे. तीन और Cut Off लिस्ट जारी होंगे.

Advertisement

ऐसे में वे छात्र जो रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं फिर से अप्लाई कर सकते हैं. अलग-अलग कॉलेज इसके बाद नए Cut Off लिस्ट जारी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement