इस साल के आरंभ में संस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क यानी SDSN ने एक रिपोर्ट में डेनमार्क को सबसे खुशहाल देश बताया था. आज हम आपको डेनमार्क के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं...
डेनमार्क यूरोप में है और इसकी राजधानी कोपनहेगन है.
यहां की रानी मारग्रेथा II हैं और प्रधानमंत्री लार्स लोके रासमुसेन हैं.
यहां की आबादी 5.6 मिलियन है और यह 43,098 स्क्वायर किमी क्षेत्र में फैला है.
डेनमार्क की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में से एक है यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन, जिसका स्थान क्यू एस वर्ल्ड रैकिंग में 45वां है. इस यूनिवर्सिटी की खासियत यह है कि बहुत सारे बेस्ट कोर्सेज डैनिश भाषा के अलावा जर्मन और अंग्रेजी भाषा में भी कराए जाते हैं.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक ऐसी मस्जिद है जहां सभी काम महिलाएं करेंगी. इस मस्जिद की शुरुआत शेरीन खानकन नाम की महिला ने की है. शेरीन के पिता सीरियाई मुस्लिम हैं और मां इसाई हैं. इस मस्जिद का नाम मरियम रखा गया है.
2008 के भ्रष्टाचार दृष्टिकोण सूचकांक के अनुसार यह विश्व के सबसे कम भ्रष्ट देशों में से शामिल है.