Advertisement

जानें भारत के सबसे सफल कारोबारी का सफर...

धीरूभाई अंबानी कभी 300 रुपये प्रतिमाह पर नौकरी किया करते थे और बाद में वे भारतीय औद्योगिक जगत का मजबूत हिस्सा हो गए. वे साल 2002 में आज ही के दिन दुनिया से रुखसत हुए थे.

Dhirubhai Ambani Dhirubhai Ambani
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

आज देश-दुनिया में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी व शख्स हो जो अंबानी घराने को न जानता हो लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी और उनका निधन साल 2002 में 6 जुलाई के रोज हुआ था.

1. उन्होंने साल 1950 में अरब मर्चेंट के लिए काम किया था. उस समय उन्हें सिर्फ 300 रुपये महीने मिला करता था.

2. वे साल 1958 में भारत लौटे और मसालों का छोटा-मोटा कारोबा र शुरू कर दिया.

3. उन्होंने साल 1966 में एक छोटे कमरे में 15 हजार रुपये से रिलायंस की नींव रखी. वहां एक फोन, एक टेबल और तीन कुर्सियां थीं.

4. तीन दशकों में रिलायंस अब 65,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement