एक फोटोग्राफर जिसकी तस्वीरें बोलती थीं...

दुनिया भर में अपनी तस्वीरों से धमाका करने वाली अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर डोरोथी लैंग का जन्म साल 1895 में 26 मई को ही हुआ था.

Advertisement
Dorothy Lang Dorothy Lang

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

दुनिया भर में अपनी तस्वीरों से धमाका करने वाली अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर डोरोथी लैंग का जन्म साल 1895 में 26 मई को ही हुआ था.

1. उनकी द्वारा खींची गई तस्वीर 'माइग्रेंट मदर' पर पूरी दुनिया में चर्चाएं हुईं.

2. डॉक्यूमेंट्री और पत्रकारिता आधारित फोटोग्राफी में उनके काम को बड़े सम्मान से देखा जाता है.

3. वे पोलियो से पीड़ित थीं, इसके बावजूद उन्होंने फोटोग्राफी के लिए खूब ट्रेवलिंग की.

Advertisement

4. उन्हें ग्रेट डिप्रेशन के दौरान उल्लेखनीय काम करने के लिए जाना जाता है. उनकी तस्वीरों में मजदूरों का दर्द साफ-साफ देखा जा सकता है.

5. वे कहती थी कि एक कैमरा आपको सिखाता है कि बिना कैमरे के कैसे देखा जाता है. साथ ही उनका मानना था कि जिसकी तस्वीर अच्छी आए महज उसकी तस्वीर लेना ही काफी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement