Advertisement

मीडिया और स्कूलों के बीच निरंतर संवाद की जरूरतः डॉ. जांगिड़

शाहदरा के माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल ने इस साल अपना वर्षिक उत्सव अनूठे ढंग से मनाया. इस अवसर पर स्कूल ने समाचार पत्रों और टेलीविजन न्यूज चैनलों में हिंदी माध्यम से सेवा देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया.

मीडिया मीडिया
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

शाहदरा के माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल ने इस साल अपना वर्षिक उत्सव अनूठे ढंग से मनाया. इस अवसर पर स्कूल ने समाचार पत्रों और टेलीविजन न्यूज चैनलों में हिंदी माध्यम से सेवा देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया.

स्कूल के 27वें वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता भारतीय भाषाओं के जरिए पत्रकारिता और जनसंचार की भारत भर में शिक्षा देने वाले डॉक्टर रामजीलाल जांगिड़ ने की. उन्होंने कहा कि विद्यालय औपचारिक शिक्षा देते हैं और मीडिया रोज खुले विश्वविद्यालयों की तरह जनशिक्षण देता है. इसलिए शैक्षणिक विकास करने वाले दोनों उपकरणों के बीच निरंतर संवाद की जरूरत है.

Advertisement

स्कूल के संस्थापक रामपाल शर्मा ने कहा कि स्कूल के शिक्षक बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकें इसलिए भी उन्हें कलम और कैमरे के सिपाहियों के समर्पण, मेहनत और योगदान की जानकारी होनी चाहिए.

इस अवसर पर दैनिक जनसत्ता के कार्यकारी संपादक मुकेश भारद्वाज, भारतीय जनसंचार संस्थान में अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप माथुर, हंसराज कॉलेज की पहली महिला प्राचार्य डॉक्टर रमा, इंडियन एयरलाइंस की पहली महिला अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कुमारी सुषमा चावला, अश्विनी कुमार, रवींद्र कुमार, डॉक्टर ज्योति सचदेव, कुमारी रश्मि शर्मा आदि को सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement