
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी करने के बाद भी खाली रही सीटों के लिए छठी लिस्ट जारी की है. डीयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार हिंदू कॉलेज, गार्गी कॉलेज, पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज और स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में एडमिशन हासिल करने का मौका है.
हालांकि इन कॉलेजों में कई कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया बंद हो गई है और कई कोर्स तो ऐसे हैं, जिनमें एडमिशन की प्रक्रिया पहली लिस्ट के बाद ही बंद हो गई थी. पांच कटऑफ में डीयू को करीब 56 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स मिल चुके हैं. हालांकि, कई कॉलेजों और कोर्सों में सीटों से ज्यादा एडमिशन भी हुए हैं, लेकिन अभी कई बाकी कोर्सों में सीटें खाली हैं.
DU: अब एडमिशन कैंसल कराने की होड़, करीब 4000 ने नाम लिए वापस
छठी कट-ऑफ लिस्ट में रामजस कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में एडमिशन के लिए 94.25 फीसदी कट ऑफ गई है. बीए प्रोग्राम अनारक्षित वर्ग के लिए 93.75 फीसदी कट ऑफ गई है. हिंदू कॉलेज की छठी लिस्ट में सभी कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं, यहां आरक्षित वर्गों के लिए अभी भी कई कोर्सेज में एडमिशन खुले हैं.
वहीं गार्गी कॉलेज में बीकॉम, बी कॉम ऑनर्स बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में एडमिशन ओपन हैं. पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स में एडमिशन के लिए 89 फीसदी कट ऑफ गई है. पहले बताया जा रहा था कि डीयू की ओर से छठी लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जा सकती है. इसके आधार 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे.