Advertisement

DU स्‍कूल ऑफ ओपन लर्निंग जल्‍द शुरू करेगा 10 नए UG कोर्सेज

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का स्‍कूल ऑफ ओपन लर्निंग जल्‍द ही 10 नए कोर्सेज आरंभ करने जा रहा है. जानिए कौन से कोर्स हैं ये...

स्‍कूल ऑफ ओपन लर्निंग स्‍कूल ऑफ ओपन लर्निंग

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का स्‍कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी SOL जल्‍द ही 10 नए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज आरंभ करेगा. इनमें वोकेशनल कोर्सेज भी शामिल होंगे.

UP की शिक्षा व्‍यवस्‍था में ये अहम 10 बदलाव करने जा रहे हैं योगी...

SOL की गवर्निंग बॉडी ने इन अंडरग्रेजुएट कोर्सेज को मंजूरी दे दी है. इन कोर्सेज में BSc ऑनर्स मैथमेटिक्‍स, बीए ऑनर्स हिस्‍टर, बैचर ऑफ वोकेशन ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट शामिल होंगे.

Advertisement

SOL CS दुबे ने कहा, 'कोर्स का सिलेबस तय कर लिया गया है और इसे गवर्निंग बॉडी ने अप्रूव भी कर दिया है'. हालांकि अभी भी डिस्‍टेंस एजुकेशन बोर्ड की ओर से अनुमति मिलना जरूरी है. दुबे ने कहा कि ये कोर्सेज इसलिए आरंभ किए जा रहे हैं क्‍यों‍कि छात्रों लंबे समय से इन्‍हें शुरू करने की मांग कर रहे थे.

IIT खड़गपुर कराएगा MBBS कोर्स, पहले बैच में होंगी 50 सीट्स

ये कोर्स होंगे शुरू
- बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्‍स
- बीए हिस्‍टरी
- बीए ऑनर्स इकनॉमिक्‍स
- बीए ऑनर्स हिंदी
- बीए ऑनर्स साइकोलॉजी
- बीए ऑनर्स संस्‍कृत
- बीए ऑनर्स हिंदी जर्नलिज्‍म
- बीवीओसी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- बीवीओसी इन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेज
- बीवीओसी इन मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड रीटेल बिजनेसिज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement